शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए दर्जनों योजनाओं का दिया गया प्रस्ताव
कुदरा.
मंगलवार को नगर पंचायत के सभाकक्ष में बोर्ड की सामान्य बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद सुरेंद्र कुमार पाल ने की. कार्यक्रम में प्रस्ताव पास किया गया कि नगर पंचायत के प्रवेश मार्ग पर वेलकम बोर्ड लगाया जायेगा. वहीं, बैठक में शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए दर्जनों योजनाओं पर सदस्यों ने प्रस्ताव दिया. बैठक में पूर्व के स्वीकृत योजनाओं पर चर्चा के दौरान बताया गया कि शहर में छह जगहों पर हाइमास्क लाइट लगाने का कार्य चल रहा है. साथ ही शहर में 1800 स्ट्रीट लाइटें लगाने को लेकर टेंडर की प्रक्रिया चल रही है, जिनमें 38 टेंडर में 25 टेंडर फाइनल हो गया है, जिस पर तत्काल कार्य किया जायेगा. वहीं, शहर को स्वच्छ बनाने के लिए पिंक शौचालय एवं डीलक्स शौचालय बनाने सहित दो पानी के टैंकर पर सहमति बनी. इसके साथ ही नगर क्षेत्र में एक ग्रीन स्पेस व खुला जीम, नलजल, बस स्टैंड, जलमीनार व एक पार्क बनाने पर सहमति बनी. वहीं, दुर्गावती नदी में बिचला मठ के पास घाट बनाने का भी प्रस्ताव दिया गया. उक्त सभी योजनाओं पर प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार व्यक्त किया गया. कार्यक्रम में सदस्यों ने एक मत से शहर के विकास और सुंदर व स्वच्छ बनाने पर अपनी सहमति व्यक्त की. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी उजाली राज ने बताया कि शहर के विकास के लिए नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक में प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं पर विचार कर स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. पूर्व के स्वीकृत योजनाओं पर कार्य चल रहा है, बैठक में सभी सदस्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है