चैनपुर. थाना क्षेत्र के करवंदिया गांव में घर में सोई एक महिला को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक महिला करवंदिया गांव निवासी रामदहीन बिंद की 55 वर्षीया पत्नी मुन्नी देवी बतायी जाती है. पता चला है कि गुरुवार की रात खाना खाने के बाद मुन्नी देवी अपने पति व नाती-पोतों के साथ एक कमरे में सोई हुई थी. सभी लोग चारपाई व चौकी पर सोये थे, वहीं मुन्नी देवी जमीन पर बिस्तर बिछा कर सोई थी. सुबह करीब चार बजे के आसपास मुन्नी देवी ने पति को उठाकर कहा कि उसके पैर में घुटने से ऊपर कुछ काट लिया है, तो उसके पति ने अपने पुत्रों को उठाने का प्रयास किया, लेकिन जब कोई नहीं जागा तो रामदहीन बिंद मुन्नी देवी को लेकर झड़वाने चले गये. इस दौरान मुन्नी देवी की तबीयत बिगड़ने लगी, जिससे उनकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं हो पायी कि मुन्नी देवी को सांप ने काटा है, यदि उन्हें पता चल गया होता तो वह उनके इलाज के लिए अस्पताल गये होते. मुन्नी देवी की मौत के बाद परिजनों द्वारा इसकी सूचना थाने को दी गयी और महिला के शव को थाना लेकर आये, जहां से पंचनामा के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है