मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एमपी कॉलेज के समीप एनएच-19 पर सोमवार को ट्रक के धक्के से एक बाइक सवार युवक घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां भर्ती कर इलाज किया गया. ट्रक के धक्के से घायल हुआ युवक अकोड़ी पंचायत के मुखिया रविंद्र सिंह का पुत्र राहुल कुमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, युवक एमपी कॉलेज के रास्ते से एनएच पर आ रहा था, इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया. संयोग अच्छा था कि धक्का लगते ही सड़क के किनारे फेंका गया, जिससे हाथ में चोट आयी है. स्थानीय लोगों ने देखा तो इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आये, जहां इलाज किया गया. इधर दुर्घटना की सूचना पर मुखिया रविंद्र सिंह, जिला पार्षद गीता पासी सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है