23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : पत्नी व बच्चों से मिलने ससुराल गये युवक को बेरहमी से पीटा

त्नी और बच्चों से मिलने के लिए ससुराल गये एक युवक को ससुर, साला, सास और सरहज ने मिलकर लाठी डंडे से पीट डाला

भभुआ सदर. पत्नी और बच्चों से मिलने के लिए ससुराल गये एक युवक को ससुर, साला, सास और सरहज ने मिलकर लाठी डंडे से पीट डाला, घायल युवक परिजनों की मदद से इस घटना की शिकायत लेकर कुढ़नी थाना पहुंचा, जहां थाना पुलिस ने इंजरी काट उसे इलाज के लिए नुआंव अस्पताल भेजा. वहां से चिकित्सक उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिये. परिजन उसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाये गये घायल युवक ने बताया वह रामगढ़ थाना के महुवारी गांव का रहने वाला है, उसकी शादी कुढ़नी थाना के खराठी गांव में हुई है. उसकी पत्नी छपरा के मसरख में सरकारी अस्पताल में एनम के पद पर कार्यरत है. पीड़ित सर्वेश कुमार ने बताया कि जब वह अपने ससुराल अपनी पत्नी व बच्चों से मिलने गया, तो उनके ससुर प्रभुनाथ राम, साला प्रमोद कुमार, अजय कुमार उनकी सास और सरहज ने मिलकर लाठी डंडे से उन्हें गंभीर रूप से पीट दिया, इस घटना में वह घायल हो गया. मारपीट के कारण के बारे में उसने बताते हुए कहा कि उनकी पत्नी का किसी दूसरे से अफेयर्स है व मुझे मेरे बच्चों से मिलने नहीं देती और नहीं मुझे अपने साथ रखती है, उसने धोखे से फोन किया कि बच्चों से और हमसे मिलना है, हम अपने मायके आयी हुई हूं. आप आ जाइए, जब वह अपने ससुराल गया तो वहां उनकी पत्नी व बच्चे नहीं थे. उसने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी धोखा से फोन करके मेरी हत्या कराने के लिए बुलायी थी, वह किसी तरह अपनी जाना बचा पाया है. फिलहाल उनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel