फोटो 19 पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल में पहुंचे परिजनों
वाराणसी जाने के दौरान युवक ने तोड़ा दमप्रतिनिधि, रामगढ़.
थाना क्षेत्र कनुआ गांव में मध्य रात्रि में कमरे में सो रहे एक 25 वर्षीय युवक को विषैला सर्प के डंस लिया, जिसकी वाराणसी ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के कनुआ गांव निवासी नागेश्वर राम के 25 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार के मध्य रात्रि में वह युवक अपने परिजनों के साथ कमरे में सोया था, तभी मध्य रात्रि में बेड पर चढ़कर विषैले सर्प ने युवक को डंस लिया. घटना के बाद परिजनों ने पहले झाड़ फूंक से ठीक करने की कोशिश की , स्थिति में कोई सुधार न होने पर तत्काल रेफरल अस्पताल रामगढ़ ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजन उसे वाराणसी ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम बच गया, परिजनों द्वारा शव को सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम कराया गया. इधर, इस मामले में प्रभारी थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र की कनुआ गांव में सर्प के डंंसने से एक युवक की मौत हुई है. पुलिस आगे कार्रवाई करने में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है