भभुआ सदर. मंगलवार को सदर अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती एक बच्चे के परिजन ने ड्यूटी में तैनात एएनएम व मानदेय कर्मी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली गलौज कर दी. मरीज के परिजन द्वारा गाली गलौज किये जाने से पोषण केंद्र और उसके बाहर कुछ देर के लिए हंगामा मच गया. हंगामे के दौरान ही गाली गलौज कर रहा अज्ञात व्यक्ति पोषण पुनर्वास केंद्र में तैनात मानदेय कर्मी अनीश से दुर्व्यवहार करते हुए भाग निकला. हालांकि, केंद्र के बाहर अज्ञात व्यक्ति स्वास्थ्य कर्मी के साथ गाली गलौज करता रहा, लेकिन उस वक्त अस्पताल में तैनात गार्ड मौके से गायब दिखे. इस मामले में दुर्व्यवहार और गाली गलौज की शिकार हुई एएनएम द्वारा गार्ड नहीं रहने पर रोष भी व्यक्त किया गया. इधर, सूचना पर थोड़ी देर बाद ही अस्पताल प्रबंधक शैलेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंच गये और केंद्र में भर्ती मरीजों से उक्त व्यक्ति के संबंध में पूछताछ की गयी, लेकिन किसी भी मरीज ने उक्त व्यक्ति को पहचानने से इंकार कर दिया. घटना के संबंध में दुर्व्यवहार का शिकार हुए मानदेय कर्मी ने बताया कि सुबह 11 बजे वह लोग ड्यूटी में थे, इसी दौरान पोषण पुनर्वास केंद्र में उक्त व्यक्ति आया और बेहतर इलाज नहीं करने का आरोप लगाते हुए उनलोगों के साथ दुर्व्यवहार और गाली गलौज करने लगा. उसे जब कुर्सी पर जबरन बैठने से रोका गया, तो पुनः उक्त व्यक्ति गाली देता हुआ बाहर निकल गया और भाग निकला. =सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर की जायेगी कार्रवाई अस्पताल प्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की गयी है. स्वास्थ्य कर्मियों से दुर्व्यवहार और गाली गलौज करनेवाला व्यक्ति पकड़ा नहीं जा सका है. केंद्र में लगे सीसीटीवी फुटेज से व्यक्ति की पहचान कर कार्रवाई के लिए थाने को लिखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है