चैनपुर.
थाना क्षेत्र के खड़ौरा गांव में गुरुवार की शाम एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला था. इस मामले में मृतक के पिता के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुये ससुराल वालों पर दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप लगाते हुये आवेदन दिया गया है. आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुये मामले की जांच की जा रही है. आवेदन देते हुये विवाहिता के पिता उत्तर प्रदेश के सकलडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत डेढ़गावां निवासी त्रिलोकी राजभर ने बताया कि वह अपने पुत्री अर्चना की शादी चैनपुर थाना क्षेत्र के खड़ौरा गांव निवासी नेबुला राजभर के पुत्र भोला राजभर से इसी साल के 28 मार्च को हिंदू रीति रिवाज के साथ किये थे. शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन कुछ दिनों के बाद दामाद एवं ससुराल के अन्य लोग दहेज में सोने की चेन एवं मोटरसाइकिल को लेकर बेटी के साथ मारपीट करने लगे और उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे, जिसकी जानकारी उनकी बेटी के द्वारा मोबाइल पर दिया गया था. उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम उन्हें बेटी की मौत की सूचना मिली तो वह तुरंत खड़ौरा पहुंचे. उन्होंने बताया कि वहां पहुंचा तो देखा कि उनकी बेटी को ससुराल वालों के द्वारा चारपाई पर लिटाया गया है. दिये गये आवेदन में विवाहिता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को उसके ससुराल वालों के द्वारा फांसी पर लटका कर हत्या की गयी है. वही इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुये मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है