22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : अकोढ़ी गांव से गोलीकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

बेलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोढ़ी गांव से मर्ची गांव के दो युवकों को पांच मई को पैसे के लेन-देन को लेकर गोलीकांड के मुख्य आरोपित सिंधी गांव के रामचंद्र दुबे उर्फ ईश्वर दुबे को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

रामपुर. बेलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोढ़ी गांव से मर्ची गांव के दो युवकों को पांच मई को पैसे के लेन-देन को लेकर गोलीकांड के मुख्य आरोपित सिंधी गांव के रामचंद्र दुबे उर्फ ईश्वर दुबे को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी जनकारी देते हुए बेलाव थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया मर्ची के दो युवकों को गोली मारने वाला मुख्य आरोपित अकोढ़ी गांव में छिपा है. सूचना पर टीम द्वारा छापेमारी की गयी. आरोपित अकोढ़ी गांव से भागने का प्रयास कर रहा था, तभी पुलिस बल द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया. उसके बाद उसको थाना लाया गया. जानकारी के अनुसार, पैसे के लेन-देन को लेकर स्थानीय थाना क्षेत्र की कसेर पंचायत अंतर्गत मर्ची गांव के दो युवकों को कुछ बदमाशों ने गोली मार दी थी. इस घटना में घायल हुए युवक अंतू यादव पिता राजेंद्र यादव व लव पांडेय उर्फ बमबम पांडेय पिता स्वर्गीय श्रीराम पांडेय है. यह घटना विगत पांच मई की रात करीब साढ़े आठ बजे राजपुर-ओर्रां पथ के सुंदरी मोड़ की थी. इस घटना के बाद गोलीकांड में दोनों घायल युवकों को जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी में कार्यरत चिकित्सकों ने उनका फर्स्ट ट्रीटमेंट करने के उपरांत हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया था. दोनों युवकों का वाराणसी में इलाज चला, दोनों युवक ठीक हो गये. घटना के संदर्भ में दोनों ही युवक पड़ोसी गांव बहुरी में एक शादी समारोह में शरीक होने गये थे, फिर किसी बात को लेकर बगल के ही सुंदरी गांव वाले मोड़ पर पहुंच गये, जहां पैसों-रुपयों के लेनदेन को लेकर दूसरे गुट के युवकों से विवाद शुरू हुआ, फिर विरोधी खेमे के बदमाश युवकों ने अंतू यादव तथा लव पांडेय उर्फ बमबम के शरीर में एक-एक गोली दाग दी थी. इसमें पूर्व में ही ओरा गांव के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं, अकोढ़ी गांव से गोलीकांड का मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel