कर्मनाशा़
दुर्गावती थाना क्षेत्र के महमूदगंज बाजार के पास मंगलवार की सुबह शराब धंधेबाजों का पीछा करने के दौरान उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो गाड़ी जीटी रोड के उत्तर तरफ गड्ढे में पलट गयी. घटना में एसआइ समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ वहीं, स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद काफी लोगों की भीड़ जुट गयी़ काफी मशक्कत के बाद लोगों के सहयोग से घायलों को वाहन से बाहर निकला गया. घटना के बाद चालक मौके से गायब हो गया़ उसे भी चोट लगने की बात बतायी जा रही है. घायलों में एसआइ ओम प्रकाश शाह, सिपाही देवेंद्र यादव व रवीश कुमार सिंह शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैमूर उत्पाद विभाग की टीम मंगलवार की सुबह दुर्गावती थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर कुल्हड़ियां गांव के आसपास चेकिंग कर रही थी़ इस दौरान शराब की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम जीटी रोड पर धंधेबाज की गाड़ी को पीछा करने लगी. धंधेबाजों का पीछा करने के दौरान उत्पाद विभाग की गाड़ी महमुदगंज बाजार के पश्चिम तरफ जैसे ही पहुंची, शराब धंधेबाजों ने महमूदगंज से पहले ही उत्तर तरफ सर्विस रोड पर अपनी गाड़ी मोड़ ली. यह देख उत्पाद विभाग के चालक भी अपनी गाड़ी सर्विस रोड की तरफ मोड़ना चाहा, तभी उत्पाद विभाग की स्कार्पियो अनियंत्रित होकर जीटी रोड के उत्तर तरफ गड्ढे में पलट गयी. बताया जाता है कि स्कॉर्पियो में एसआइ व चालक समेत कुल चार लोग थे. घटना में चारों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोगो की मौके पर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी. घटना का दृश्य देखकर लोग सहम गये. वहीं, संजोग अच्छा रहा कि उस वक्त सर्विस रोड से कोई अन्य गाड़ी नहीं आ रहा थी. सुबह के वक्त सड़क किनारे लोग टहल रहे थे. हालांकि, वे लोग बाल-बाल बच गये.ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से घायलों को निकाला बाहर
घटना के बाद ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से घायलों को बाहर निकाला. हालांकि, चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस व एक्साइज विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मोहनियां भेजा गया. इसके बाद क्रेन के सहारे क्षतिग्रस्त वाहन को गड्ढे से बाहर निकला गया. बताया जाता है कि सिपाही रवीश कुमार के कान से खून निकल रहा था. चिकित्सकों ने उपचार के बाद उन्हें बनारस ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है. देवेंद्र यादव की हड्डी टूटी होने व ओम प्रकाश शाह की तबीयत खराब होने के कारण दोनों को सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया, भर्ती कर इलाज चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शराब तस्करों की एक्साइज विभाग की टीम पीछा कर रही थी. उस वक्त विभाग की गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी. महमूदगंज बाजार से पश्चिम तरफ पहुंची गाड़ी अनियंत्रित हो गयी. सर्विस रोड से पलटते हुए गाड़ी जीटी रोड के उत्तर तरफ पांच फुट गड्ढे में जाकर पलट गयी. घटना के बाद चालक मौके से गायब हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि संजोग अच्छा था कि सुबह के वक्त सड़क पर महिलाएं भी टहल रही थीं, लेकिन वे सब भी घटना में बाल-बाल बच गयीं. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर दुर्गावती थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष शांतनु कुमार ने बताया कि महमूदगंज के पास घटना में उत्पाद विभाग के तीन लोग घायल हुए हैं, घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है