भभुआ नगर. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जिले के विद्यालयों की जांच की. इस दौरान कई स्कूलों से एक भी छात्र नहीं मिले. वहीं, कई विद्यालयों में शिक्षक ही बगैर सूचना के गायब मिले. इस पर संज्ञान लेते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कृष्ण मुरारी गुप्ता ने संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सभी शिक्षकों को जवाब तलब किया है. साथ ही आदेश दिया है कि तीन दिनों के अंदर जवाब दें, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी.
दरअसल शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव के आदेश पर बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडेय सहित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने दर्जनों विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इधर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कृष्ण मुरारी गुप्ता निरीक्षण के दौरान अधौरा प्रखंड क्षेत्र के सारोंदाग विद्यालय पहुंचे. विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित मिले, लेकिन छात्र-छात्राएं अनुपस्थित थे. वहीं, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने कोटम दाग विद्यालय की जांच की. इस दौरान प्रधानाध्यापक व शिक्षक विद्यालय से गायब मिले. इसको लेकर शिक्षक व प्रधानाध्यापक के अलावा सारोदाग व सारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों को जवाब तलब किया गया. जवाब नहीं देने पर कार्रवाई करने का आदेश डीपीओ ने जारी किया है.गौरतलब है कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार विभागीय आदेश पर अधिकारी विद्यालयों की जांच कर रहे है. इतना ही नहीं बगैर सूचना के विद्यालय से शिक्षक गायब न रहे, इसके लिए इ शिक्षा कोष पर ऑनलाइन दर्ज हाजिरी की भी मॉनीटरिंग की जा रही है. इसके बावजूद भी अधिकारियों के जांच के दौरान शिक्षक विद्यालय से गायब मिल रहे हैं.
इन बिंदुओं पर अधिकारियों को करनी थी जांच
शिक्षा विभाग के सचिव के आदेश पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को विद्यालय निरीक्षक के दौरान विद्यालय में स्थित शौचालय, पुस्तकालय भंडार, आइसीटी लैब प्रयोगशाला कमरे सामग्री टेबल कुर्सी के संख्या सहित अन्य कई बिंदुओं पर जांच की गयी. जांच के बाद अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट प्रपत्र में भरकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया. जांच रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जायेगी.अधिकारियों के पहुंचने से पहले शिक्षक पहुंच गये थे विद्यालय पर
बुधवार को शिक्षा विभाग के अधिकारी सुबह 6:00 बजे ही घर से विद्यालय जांच के लिए निकले. एक अधिकारी ने चार से पांच विद्यालयों की जांच की. लेकिन खास बातें यह रही कि अधौरा प्रखंड को छोड़कर अन्य विद्यालयों पर समय से शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राएं अधिकारियों के जांच के दौरान उपस्थित मिले. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय पांडेय ने कहा कि विभागीय आदेश के आलोक में विभिन्न पदाधिकारी ने दर्जनों विद्यालय की जांच की. जांच संबंधित रिपोर्ट अधिकारियों द्वारा भेजी जा रही है. जहां शिक्षक छात्र अनुपात के अनुसार कम मिले हैं, ऐसे विद्यालयों को चिह्नित करते हुए प्रधानाध्यापक को जवाब तलब किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है