भभुआ सदर. सोमवार दोपहर शहर के वार्ड 14 में छत का बलरेज टूट कर गिरने से उस पर खड़ी 60 वर्षीय वृद्ध महिला नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला वार्ड 14 निवासी हीरावती कुंवर बतायी जाती है. महिला को हादसे के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां वृद्धा की हालत गंभीर पाये जाने पर उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. वृद्ध महिला के घरवालों ने बताया कि महिला सोमवार दोपहर अपने घर की छत पर आगे खड़ी थी. इसी दौरान छत का अगला हिस्सा एकाएक टूट गया और उसपर खड़ी महिला बलरेज सहित नीचे जमीन पर आ गिरी और गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है