चैनपुर.
पशु तस्करी के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहे एक आरोपित के घर यूपी पुलिस पहुंची. लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित मौके से फरार हो चुका था. फरार आरोपित निरंजनपुर गांव निवासी रामदुलार यादव का पुत्र भगवान यादव बताया जाता है. उसे पकड़ने के लिए यूपी के सोनभद्र से पुलिस उसके घर पहुंची थी. पता चला है की सोनभद्र जिले के थाने में भगवान यादव पर पशु तस्करी के मामले में प्राथमिकी दर्ज है. वहीं, इस संबंध में सोनभद्र से आये पुलिस के जवानों ने बताया कि भगवान यादव काफी दिनों से फरार चल रहा है. इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. लेकिन, वह अब तक पुलिस के पकड़ में नहीं आया है. उन्होंने बताया कि फरार चल रहे आरोपित के विरुद्ध कुर्की-जब्ती के लिए आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है