मोहनिया शहर. गया-डीडीयू मंडल के भभुआ रोड स्टेशन के समीप 200 मीटर पूरब मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी, जिसके शव को कब्जे में कर जीआरपी पुलिस पहचान करने में जुटी रही. जानकारी के अनुसार, भभुआ रोड स्टेशन के पूरब डीएफसीसी रेल लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला का मौत हो गयी थी, जिसका शव ट्रैक पर पड़ा था. उसे देख स्थानीय लोग जीआरपी को सूचना दी. सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस शव को कब्जे में कर कागजी करवाई में जुटी रही. महिला ग्रे और ब्लैक कलर की साड़ी पहने है, जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष बतायी जाती है. उसका डीएफसीसी लाइन के पोल संख्या 69/14 और 69/16 के बीच में शव पड़ा था. जीआरपी द्वारा बताया गया कि शव की पहचान हो जाती है तो भभुआ पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा, अगर पहचान नहीं हुई तो शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा जायेगा. साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे के लिए रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है