21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पशु-पक्षी भी झेल रहे गर्मी की मार

जिले में भीषण गर्मी और धूप से इंसानों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, साथ ही पशु-पक्षी भी बेहाल हो रहे हैं.

भभुआ शहर. जिले में भीषण गर्मी और धूप से इंसानों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, साथ ही पशु-पक्षी भी बेहाल हो रहे हैं. तेज धूप की वजह से दोपहर के समय जैसे आसमान से सीधे आग की लपटें आ रही हो, वैसा महसुश हो रहा है. इससे लोग घरों में दुबके रहे. भीषण गर्मी और उमस ने मंगलवार को लोगों को परेशान करके रख दिया, घर से निकलते ही लोगों के चेहरे झुलसने लग रहे हैं. गर्मी की वजह से जनमानस के साथ पशु-पक्षी भी दिन में पेड़ों की छांव में जलजमाव वाली जगहों पर जमे नजर आ रहे हैं. इन दिनों तेज धूप के कारण सड़कों पर सन्नाटा छाया रह रहा है. सड़कों पर दिखने वाले लोग भी चेहरे और हाथ-पैर को ढंक कर निकल रहे हैं. गर्मी की तपिश बुझाने के लिए जहां मवेशी नदियों के पास दिख रहे हैं. भीषण गर्मी की वजह से आमजन के साथ बेजुबान भी प्यास से छटपटा रहे हैं. सुबह आठ बजे से ही धूप इतनी तीखी हो जा रही कि बर्दाश्त नहीं हो रहा है, जैसे आसमान से आग बरस रही हो. जैसे-जैसे दिन चढ़ा लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गये हैं. खासकर मजदूर वर्ग, रेहडी पटरी वाले और दिहाड़ी कमाने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. कई जगह से लू लगने से लोगों के बीमार पड़ने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel