23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में रिक्त 44 पीडीएस दुकानों की अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

KAIMUR NEWS.जिले में जन वितरण प्रणाली की 44 रिक्त पदों पर चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. जिसमें मोहनिया अनुमंडल में विभिन्न वर्ग से 16 और भभुआ अनुमंडल में विभिन्न वर्गों के 28 पदों पर जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का चयन किया जाना है.

मोहनिया अनुमंडल में 16 व भभुआ अनुमंडल में 28 पदों पर किया जायेगा चयन

मोहनिया सदर.

जिले में जन वितरण प्रणाली की 44 रिक्त पदों पर चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. जिसमें मोहनिया अनुमंडल में विभिन्न वर्ग से 16 और भभुआ अनुमंडल में विभिन्न वर्गों के 28 पदों पर जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का चयन किया जाना है. इसके लिए आवेदनकर्ता को मैट्रिक पास होने के साथ 18 वर्ष की आयु पूर्ण करना अनिवार्य है. साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जायेगी. कंप्यूटर ज्ञान की समानता होने पर अधिक योग्य और उसमें भी समानता होने पर अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जायेगी. अनुज्ञप्ति निर्गत करने में स्वयं सहायता समूह, महिलाओं की सहयोग समितियां, पूर्व सैनिकों की सहयोग समितियां, शिक्षित बेरोजगार, संबंधित पंचायत अथवा वार्ड के निवासी को प्राथमिकता दी जायेगी. पिछड़े वर्ग की महिलाओं में पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति की महिलाएं शामिल मानी जायेगी. दिव्यांग उम्मीदवारों को सरकार से निर्धारित प्रावधानों के आलोक में नियमानुकूल आरक्षण का लाभ दिया जायेगा.

ऐसे व्यक्ति चयन के योग्य नहीं

जिलाधिकारी की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट कर दिया गया है कि एक संयुक्त परिवार में एक से अधिक सदस्यों के नाम से मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद के सदस्य, विधायक, विधान पार्षद सदस्य, संसद व नगर निकायों के निर्वाचित सदस्य इस रूप में अपने कार्यकाल तक, साथ ही आटा चक्की के मालिक व उनके निकट संबंधियों को और अवयस्क व पागल या दिवालिया को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 (1955 का केंद्रीय अधिनियम 10) के अधीन अथवा अन्य किसी आपराधिक मामले में अंतिम रूप से न्यायालय द्वारा दोषी करार दिये गये व्यक्ति को या सरकार में लाभ का पद धारण करने वाले व्यक्ति इसके लिए योग्य नहीं माना जाोगा. उक्त क्राइटेरिया में आने वाले व्यक्ति यदि आवेदन करते हैं तो उनका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा. पत्र में यह भी कहा गया है कि जन वितरण प्रणाली से संबंधित सभी जानकारी को kaimur.nic.in पर भी देखा जा सकता है.

आवेदकों को देना होगा यह कागजात

आवेदन पत्र के साथ आवेदक को अपना रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, जो हाल के समय में खींचा हो पांच प्रति में संलग्न करना होगा. जिसमें से एक फोटो आवेदन पत्र पर सबसे ऊपर दाएं कोने में चिपकाना होगा. आवेदक को अपना मोबाइल नंबर आवेदन पत्र में अंकित करना अनिवार्य होगा. आवेदक को आवेदन पत्र के सबसे ऊपर उस पंचायत, वार्ड संख्या व आरक्षण श्रेणी अंकित करना होगा, जिस पंचायत, वार्ड व आरक्षण श्रेणी के लिए आवेदन कर रहे हैं. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी प्रमाण पत्रों की स्वअभी प्रमाणित छाया प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना होगा. आरक्षित श्रेणी के आवेदक को अंचल अधिकारी, राजस्व निरीक्षक से निर्गत जाति प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति आवेदन के साथ देना होगा. संबंधित पंचायत, वार्ड का निवासी होने का लाभ लेने के लिए अंचल अधिकारी या राजस्व निरीक्षक द्वारा निर्गत आवास प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति देना अनिवार्य किया गया है. कार्यपालक दंडाधिकारी के रूप में निर्गत आचरण संबंधी शपथ पत्र की प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा, एक से अधिक पंचायत या वार्ड के लिए आवेदन करने पर आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा. जिन पंचायतों, वार्डों में अनुसूचित जनजाति के लिए रिक्तियां अनुशंसित हैं. वहां अनुसूचित जनजाति का कोई आवेदक नहीं हो तो इसे अनुसूचित जाति के आवेदक द्वारा भरा जायेगा और यदि अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित उचित मूल्य की दुकान के लिए अत्यंत पिछड़ा वर्ग का कोई सुयोग्य आवेदक नहीं हो तो इसे पिछड़ा वर्ग के आवेदक व इसके विपरीत क्रम द्वारा भरा जायेगा. आवेदक जिस स्थान पर जन वितरण प्रणाली की दुकान चलाना चाहते हैं, उसका खाता, खेसरा व रकबा से संबंधित खतियान, केबाला व अधिकतम लगान रसीद की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ देना होगा. विज्ञापन में अंकित स्थान, ग्राम में ही दुकान का संचालन करना होगा. विशेष परिस्थितियों में आवश्यकतानुसार अनुज्ञापन अधिकारी द्वारा उक्त स्थल में परिवर्तन किया जा सकता है.

मोहनिया अनुमंडल

मोहनिया अनुमंडल क्षेत्र के दुर्गावती प्रखंड की पंचायत मसौढ़ा में अनुसूचित जाति, खड़सरा में सामान्य वर्ग महिला, खामीदौरा पंचायत के सरियाव में अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अवर्हिया पंचायत के जर्नादनपुर में सामान्य वर्ग, रामगढ़ प्रखंड की सिसौढ़ा पंचायत के तेंनुआ में अनुसूचित जाति महिला, सिझुआ में पिछड़े वर्ग की महिला, नुआंव प्रखंड की अखिनी पंचायत के चितामनपुर में सामान्य वर्ग, पजरांव मे अत्यंत पिछड़ा वर्ग, नुआंव में सामान्य वर्ग महिला, मुखराम पंचायत के पड़ियारी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, कुदरा प्रखंड की नेवरास पंचायत के केवड़ी में अनुसूचित जाति, मोहनिया प्रखंड की पानापुर पंचायत के अर्रा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अकोढ़ी पंचायत के केकढ़ा में पिछड़ा वर्ग, नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन में सामान्य वर्ग, वार्ड नंबर 4 में अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला एवं वार्ड नंबर 12 में सामान्य वर्ग की महिला के लिए पद रिक्त है. इस तरह से मोहनिया अनुमंडल की चार प्रखंडों सहित नगर पंचायत में कुल 16 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किया गया है.

भभुआ अनुमंडल

भभुआ अनुमंडल के रतवार में अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला, डिहरा पंचायत के सेमरिया में अनारक्षित महिला, कैथी में अनुसूचित जाति महिला, अखलासपुर में अनारक्षित एवं अखलासपुर में पिछड़ा वर्ग महिला, दुमदुम पंचायत के गोड़हन में अनारक्षित, चैनपुर प्रखंड के बीउरमानपुर में अत्यंत पिछड़ा वर्ग, चैनपुर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग महिला, हाटा में अनुसूचित जाति, हाटा में अनारक्षित, चांद प्रखंड की बिउरी पंचायत के वीरभानपुर में अत्यंत पिछड़ा वर्ग, बिऊरी पंचायत के नौबाट में सामान्य वर्ग, चांद पंचायत के भेरी में पिछड़ा वर्ग, कुड्डी पंचायत खराटी में अनारक्षित महिला, दुल्ही में एससी वर्ग, पाढ़ी पंचायत के बहदुरा में अनारक्षित, शिवरामपुर में अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला, अधौरा प्रखंड की जमुनीनार पंचायत के कान्हानार में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, कोल्हुआ में एससी महिला, आथन में अनारक्षित महिला, सड़की में पिछड़ा वर्ग, भगवानपुर के टोढ़ी में अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला, भगवानपुर में अनारक्षित, रामपुर प्रखंड के पसाई पंचायत के खजुरा अनारक्षित, भभुआ नगर परिषद के वार्ड चार में पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड पांच में अनारक्षित महिला, वार्ड छह में एससी व वार्ड 12 में आर्थिक रूप से कमजोर के लिए पद रिक्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel