मोहनिया शहर.
पुलिस नेथाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी एक व्यक्ति को मारपीट के आरोपित को मंगलवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. गिरफ्तार आरोपित राजपुर गांव निवासी स्वर्गीय शिव मूरत राम का पुत्र राम जनम राम बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, मारपीट के मामले में उक्त आरोपित पर मोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जो कई माह से फरार चल रहा था. इसके आलोक में गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है