भभुआ कार्यालय (कैमूर). बुधवार सुबह 10 बजे निगरानी विभाग की टीम ने कैमूर जिले के भगवानपुर थाना परिसर से दो सब इंस्पेक्टर को 40 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अधिकारियों में भगवानपुर थाने के सब इंस्पेक्टर लकी आनंद और राशिद कमाल शामिल हैं. निगरानी के अनुसार, भगवानपुर थाना कांड संख्या 128/25 के नामजद आरोपित को गिरफ्तार नहीं करने और सहायता पहुंचाने के बदले 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गयी थी. अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर राशिद कमाल को घूस की रकम लेते पकड़ा गया, जबकि सब इंस्पेक्टर लकी आनंद को बिचौलिये की भूमिका निभाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. क्या है पूरा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के पतरिया गांव निवासी अमित कुमार ने 24 मई 2025 को एफआइआर करायी थी. इसके अनुसार, उसने 22 अप्रैल 2022 को प्रताप ऑटो बजाज एजेंसी से एक मोटरसाइकिल ₹51,000 नकद और शेष राशि फाइनेंस से खरीदी थी. बाद में पूरी फाइनेंस राशि जमा करा दी. लेकिन एजेंसी के मालिक प्रिंस कुमार सिंह और उनके भाई सूरज कुमार सिंह ने राशि फाइनेंस कंपनी में जमा नहीं की. आइओ सब इंस्पेक्टर राशिद कमाल को बनाया गया. राशिद ने प्रिंस को फोन कर कहा कि वह मामले को मैनेज करना चाहते हैं तो सब इंस्पेक्टर लकी आनंद से मिल लें. प्रिंस की पत्नी चांदनी जब लकी से मिलीं, तो बताया गया कि केस डायरी में मदद करने व गिरफ्तार नहीं करने के एवज में 40,000 रुपये देने होंगे. चांदनी ने इसकी शिकायत निगरानी थाना पटना में की. उक्त शिकायत के सत्यापन के लिए तीन जून को निगरानी की टीम भगवानपुर थाने पहुंची. मामला सही पाने पर बुधवार की सुबह थाने में छापेमारी कर दोनों सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी डीएसपी समीर चंद झा ने बताया कि इनको निगरानी कोर्ट में पेशी के लिए पटना भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है