नुआंव. थाना क्षेत्र के गारा-चौबे नहर पथ के महरथा पुल पर रविवार की रात बेखौफ शराब तस्करों ने लाठी-डंडे से उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर हमला कर दिया. वहीं, पुलिस के चंगुल से शराब सहित अपने एक साथी को छुड़ा लिये. एएसआइ सहित तीन घायल हो गये. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज रामगढ़ रेफरल अस्पताल में कराया गया. घायल दारोगा सतीश कुमार निराला ने अखिनी गांव के छह लोगों को आरोपित करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. खास बात यह कि पुलिस थाने से महज पांच किलोमीटर दूर पुलिस टीम पर हमला हुआ. इसके बावजूद उत्पाद विभाग के किसी भी पदाधिकारी ने नुआंव थाने को घटना की जानकारी नहीं दी. और न ही उनसे कोई मदद मांगी. हालांकि, उक्त मामले में घायल एएसआइ सतीश कुमार निराला ने नुआंव थाने में सोमवार की दोपहर अखिनी गांव के छह लोगों पर नामजद प्राथमिक दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में शराब तस्कर को पुलिस चंगुल से छुड़ाने व पुलिस टीम पर हमला करने वालों में अखिनी गांव के आरिफ खान, शौकत खान, शाहबाज खान, कादिर खान व मंजूर खान के नाम शामिल हैं. जबकि बाइक पर शराब की खेप लेकर जाने वाले पकड़े गये शराब तस्कर विकास राम, पिता चतुर्गुण राम हैं. घटना की पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग के एसपी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार की रात भभुआ मुख्यालय से यूपी-बिहार के बार्डर अखिनी पुलिस पिकेट पर पुलिस बल के साथ ड्यूटी करने जा रहे दारोगा सतीश कुमार निराला गारा नहर पथ के रास्ते जा रहे थे. इसी दौरान बाइक पर यूपी से शराब की खेप लेकर आ रहे एक युवक को शक के आधार पर महरथा पुल के पास रोका गया. जांच करने पर बोरी से शराब बरामद हुई. पुलिस ने नियमानुसार पकड़े गये शराब का वीडियो बनाते हुए जब्ती सूची बनायी जा रही थी. इसी दौरान अखिनी के तरफ से आरोपित तस्कर के साथियों द्वारा हाथों में लाठी-डंडा लिए घटना स्थल पर पहुंच आरोपित को छोड़ने के लिए दबाव बनाया जाने लगा. पुलिस पदाधिकारियों के नहीं मानने पर आरोपितों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया. साथ ही बाइक व शराब सहित पकड़े गये तस्कर को डंडे के दम पर अपने साथ ले गये. इतना ही नहीं, आरोपितों ने पुलिस टीम के चालक को सड़क से सटे नहर के पानी में डुबोकर मारने का भी प्रयास किया गया. हमले में विभाग के एएसआइ सतीश कुमार निराला, होमगार्ड जवान सुनील कुमार सिंह व चालक केशव कुमार घायल हैं. उक्त कांड में सतीश के आवेदन पर अखिनी गांव के छह लोगों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है. # क्या कहते है थाना अध्यक्ष उक्त संबंध में नुआंव थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर हमले की जानकारी विभाग के किसी भी पदाधिकारी द्वारा हमें नहीं बतायी गयी, समय से अगर सूचना मिलती तो क्षेत्र में गश्त पर निकली दोनों गाड़ियों से उन्हें पकड़ा जा सकता था. उक्त घटना में एएसआई द्वारा अखिनी गांव के छ लोगों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है