भभुआ सदर.
भभुआ प्रखंड की सोनहन पंचायत सरकार भवन में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से रविवार को पीड़ितों की तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण योजना 2015 पर एक महत्वपूर्ण विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानव तस्करी व व्यावसायिक यौन शोषण के पीड़ितों को उनके अधिकारों व उपलब्ध कानूनी सहायता व योजनाओं के बारे में जागरूक करना था. कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता अरविंद कुमार श्रीवास्तव और अधिकार मित्र अमित कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को उक्त योजना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत विधिक जानकारी दी. इस अवसर पर पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंचायत सचिव सहित कई व्यक्ति शामिल रहे. सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे समाज के कमजोर वर्गों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया. वक्ताओं ने पीड़ितों के पुनर्वास, मुआवजा, कानूनी सहायता व सुरक्षा से संबंधित प्रावधानों पर विस्तार से प्रकाश डाला़ साथ ही यह भी बताया कि कैसे पीड़ित और उनके परिवार कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इस पहल से समुदाय में कानूनी जागरूकता बढ़ेगी और कमजोर वर्ग के लोगों को न्याय तक पहुंचने में मदद मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है