विश्व जनसंख्या दिवस पर एसबीबीपी कॉलेज परिसर से निकाली गयी जागरूकता रैली
भभुआ नगर.
सेहत केंद्र, सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय इकाई और डीबीटी स्टार कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में विश्व जनसंख्या दिवस पर जन जागरूकता रैली व संगोष्ठी का आयोजन किया गया. सेहत केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ. वंशीधर उपाध्याय के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं ने जनसंख्या नियंत्रण पर विविध स्लोगन और पोस्टर प्रदर्शित करते हुए रैली निकाली. इस रैली के माध्यम से उन्होंने युवाओं के भीतर बढ़ती जनसंख्या के प्रभाव और निवारण का संदेश दिया. इधर, जन जागरूकता रैली के बाद महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में एक संगोष्ठी की गयी. इस संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा ने करते हुये कहा कि आज पूरा विश्व बढ़ती जनसंख्या के विस्फोट से चिंतित है. उन्होंने बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणामों को बताते हुए कहा कि अगर वैश्विक स्तर पर जनसंख्या नियंत्रण नहीं किया जायेगा तो आने वाले समय में संसाधनों की कमी से विश्व जूझेगा. अगर वैश्विक स्तर पर भारत को आगे बढ़ाना है तो जनसंख्या नियंत्रण पर विशेष ध्यान देना होगा. अतः आप सभी जनसंख्या नियंत्रण के जो भी उपाय हैं, उसको जन-जन तक पहुंचाने का काम करें. वहीं भौतिक विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ राजकुमार गुप्ता ने भारत में बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणाम और उसके निवारण पर विशेष चर्चा की. मौके पर डॉ अन्नपूर्णा गुप्ता, सौरभ सिंह विक्रम, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. नेयाज अहमद सिद्दीकी, डॉ. आनंद प्रकाश, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. आशीष दुबे, डॉ. भूपेन्द्र शुक्ला, डॉ. प्रियंका कुमारी डॉ. मुकेश कुमार, डॉ नीलेश कुमार, डॉ. सीता राम पांडे आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है