Big Action: भभुआ, रंजीत पटेल. बिहार के कैमूर जिले में पुलिस कार्रवाई रोकने के लिए 40 हजार रुपये घूस लेते एक दारोगा को विजिलेंस ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. घूसखोर दारोगा की गिरफ्तारी से महकमे में खलबली का माहौल है. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बुधवार को कैमूर जिला अंतर्गत भगवानपुर थाने में पदस्थापित एसआई राशिद कमाल व लकी आनंद को निगरानी की टीम में 40 हजार घूस लेते पकड़ लिया.
पुलिस कार्रवाई रोकने के लिए ले रहे थे रिश्वत
बुधवार की सुबह करीब 10.00 बजे निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम थाने पहुंची. परमालपुर गांव की रहनेवाली महिला चांदनी सिंह ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को शिकायत की थी कि एक मामले में गिरफ्तारी से बचाने के लिए दोनों 40 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. रिश्वतखोरी की सूचना पर पटना से आयी निगरानी की टीम ने दोनों को घूस की रकम के साथ पकड़ लिया. पकड़े गये दोनों एसआई लकी आनंद और राशिद कमाल जिले के भगवानपुर थाने में तैनात थे. भगवानपुर थाने में ही दोनों एसआई की गिरफ्तारी हुई.
Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन