भभुआ शहर. बिहार सरकार प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री बनाने के बाद कृष्ण कुमार मंटू पहली बार गुरुवार को कैमूर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार यानी केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार मिलकर बिहार में तेजी से विकास कार्य कर रही है. मंत्री ने जोर देकर कहा कि अगली बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी, जिससे गांव-गांव में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली-पानी जैसी बुनियादी सेवाओं में और सुधार आयेगा. उन्होंने कहा कि कैमूर जिले में कई नयी योजनाएं शुरू हो रही हैं, जिससे क्षेत्र की तस्वीर बदल जायेगी. बिहार में डबल इंजन की सरकार ने विकास किया है. बिहार पहले कहा था और आज कहां है इसको आम आदमी महसूस कर रहा है. साथ ही विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि लालू की सरकार में शाम पांच बजे के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे, शिक्षा की घोर कमी थी. लेकिन एनडीए की सरकार में बिहार का विकास हुआ. इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुमार पटेल, मनीष पटेल, उत्तम पटेल, जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है