Bihar: कैमूर में मजदूरी करने जा रहे एक युवक पर 11 हजार वोल्टेज बिजली का तार गिर गया. इस घटना में युवक की गर्दन धड़ से अलग हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना से नाराज लोगों ने चैनपुर पथ को घंटों जाम कर दिया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम हटाया. मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है.
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार घटना चैनपुर थाना इलाके के शांति निकेतन स्कूल के पास की है. मृतक की पहचान चैनपुर थाना अंतर्गत रूपापट्टी गांव निवासी राजेंद्र राम (35) के रूप में हुई है. परिजनों का कहना है कि राजेंद्र राम मजदूरी करने के लिए अपने मित्र के साथ साइकिल से निकला था. रास्ते में शांति निकेतन स्कूल के पास अचानक पोल से 11 हजार वोल्टेज का तार सीधे राजेंद्र पर आकर गिर पड़ा. तार के संपर्क में आते ही उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई विनोद कुमार का कहना है कि घटना के तुरंत बाद बिजली विभाग को सूचना दी गई, लेकिन चार घंटे तक कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मौके पर पहुंचे अधिकारी
इसकी सूचना मिलते ही चैनपुर ग्रामीण विद्युत विभाग के एसडीओ इमरान अंसारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और विभागीय प्रक्रिया के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जाएगा. वहीं चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है. सरकारी मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि यह विद्युत करंट से हुई दर्दनाक मौत का मामला है, जिसकी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: गिरिराज सिंह का लालू परिवार पर तंज, कहा 15 साल में चरवाहा विद्यालय खोला, पीएम मोदी और नीतीश कुमार…