23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: मजदूर पर गिरा 11000 हाईटेंशन तार, सिर धड़ से हुआ अलग, दर्दनाक मौत

Bihar News: कैमूर में हाई टेंशन तार गिरने से मजदूरी पर जा रहे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है. सिर धड़ से अलग हो गया है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही बताकर सड़क जाम किया और मुआवजे की मांग की. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar News: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के जगरिया मौजा में श्रीराम वाटिका के पास रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. मजदूरी के लिए साइकिल से निकले राजेंद्र राम, रूपा पट्टी गांव निवासी, के ऊपर अचानक 11000 वोल्ट का हाई टेंशन तार गिर पड़ा. तार सीधे उनके गले में लिपट गया, जिससे सिर धड़ से अलग हो गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. यह मंजर इतना भयावह था कि देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

परिवार में मचा कोहराम

मृतक राजेंद्र राम अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं. जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची, पूरे इलाके में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक के बड़े भाई विनोद कुमार ने बताया कि उनका छोटा भाई सुबह मजदूरी के लिए निकला था. किसी को क्या पता था कि वह लौटकर नहीं आएगा. उन्होंने इस हादसे के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.

बिजली विभाग की लापरवाही पर लोग आक्रोशित

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भभुआ-चैनपुर मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया. सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतरकर हंगामा शुरू कर दिया और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की. स्थानीय प्रशासन और पुलिस को मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाना पड़ा. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

बिजली विभाग ने जताया दुख

सहायक विद्युत अभियंता मोहम्मद इमरान अंसारी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि समय-समय पर तारों का मेंटेनेंस किया जाता है, फिर भी ऐसी दुर्घटना हुई, इसकी जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद सरकार द्वारा जो भी सहायता राशि का प्रावधान होगा, उसे परिवार को दिया जाएगा. विभाग यह भी जांच करेगा कि इस घटना के पीछे किसकी लापरवाही रही.

ALSO READ: Bihar Politics: “वोट बिहार का है, तो फैक्ट्री यहां क्यों नहीं”, समस्तीपुर से पीके ने केंद्र पर साधा निशाना

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel