कर्मनाशा.
यूपी-बिहार बॉर्डर पर परेवां गांव के पास जीटी रोड पर शुक्रवार की शाम बोलेरो के धक्के से बाइक चालक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जबकि पीछे बैठे व्यक्ति बाल-बाल बच गये. दोनों पिता-पुत्र बताये जाते हैं. मृतक की पहचान आयुष कुमार पटेल, पिता अरुण कुमार, पटेल ग्राम थाना कोचस जिला रोहतास के निवासी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के कोचस रोहतास निवासी आयुष कुमार और उनके पिता अरुण कुमार पटेल मुगलसराय से बाइक पर सवार होकर अपने घर कोचस लौट रहे थे. जैसे ही बाइक सवार बॉर्डर पर सैयदराजा थाना क्षेत्र के परेवां गांव के समीप पहुंचे, गलत दिशा से आकर एक बोलेरो ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. घटना में बाइक चालक पुत्र की मौके पर मौत हो गयी और बाइक के पीछे बैठे उसके पिता बच गये. जिसकी सूचना पाकर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चंदौली भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है