चैनपुर. थाना क्षेत्र के परसिया गांव के दक्षिण बधार में सोमवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ. खेत घूमने गये लोगों ने जब शव को देखा, तो शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सोमवार को सुबह मिले इस शव से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. खबर लिखे जाने तक काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी है. पता चला है कि सोमवार की सुबह परसिया गांव के कुछ लोग खेत घूमने गये थे, तभी दो खेतों के बीच सिंचाई के लिए बने नाली में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला. शव को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गये. उन लोगों ने शोर मचाना शुरू किया, तो वहां काफी संख्या में लोग पहुंच गये. लोगों ने बताया कि मृतक के गले में लाल रंग का गमछा लपेटा हुआ है, जिससे यह प्रतीत होता है कि गमछे से ही गला घोट कर उसकी हत्या की गयी होगी. लोगों ने बताया कि मृतक के गले में निशान भी देखने को मिला है, जिससे लोगों द्वारा हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है. लोगों ने बताया कि मृतक ने ब्लू रंग का लोअर व काले रंग का टी-शर्ट पहने हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से बातचीत की गयी, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी है. – लोगों ने कहा- बढ़ता जा रहा है अपराधियों का मनोबल सोमवार की सुबह परसिया गांव के बधार में शव मिलने के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल कर गर्म है, लोगों का कहना था कि अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. लोगों ने बताया कि भभुआ में दिनदहाड़े गोली चल रही है, तो चैनपुर में इस तरह से हत्या कर शव को फेंका जा रहा है. कुछ लोगों ने बताया कि मृतक युवक का चप्पल इधर-उधर पड़ा हुआ था, जिससे लगता है कि उसे वहीं पर गला दबाकर मारा गया है और बचाव के लिए छटपटाने के क्रम में ही चप्पल इधर-उधर गिरा होगा. कुछ लोगों ने बताया कि हत्या के बाद भी शव को यहां फेंका गया हो सकता है. खेत की सिंचाई के लिए बने नाली में शव पड़ा हुआ था, जिससे दूर से शव दिखाई नहीं दे रहा था. लोगों ने बताया कि मृतक की उम्र 40-42 वर्ष के आसपास है. – कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया मृतक व्यक्ति के पहचान के लिए काफी प्रयास किया गया. लेकिन, शव की पहचान नहीं हो सकी है. इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. उन्होंने बताया शव के पहचान की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया यह हत्या है या फिर कुछ और इस बात की जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही चल सकेगा. इससे पूर्व कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. …खेत में चप्पल इधर-उधर पड़ा था, गले में लपेटा है लाल रंग का गमछा शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, काफी प्रयास के बाद भी नहीं हो सकी पहचान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है