चांद.
थाना के ठीक सामने एक शृंगार और जनरल स्टोर की गुमटी में चोरी करने और उसमें आग लगाये जाने का मामला सामने आया है. गुमटी कोनहरा गांव निवासी मुनेश बिंद, पिता रामचंद्र बिंद की बतायी जाती है. मामला यह है कि कोनहरा गांव के मुनेश बिंद का चांद थाना के ठीक सामने शृंगार व जनरल स्टोर की दुकान है, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होता है. पर, शुक्रवार की रात में उस गुमटी को तोड़ कर सामान चोरी कर ली गयी. साथ ही गुमटी में आग भी लगा दी गयी. इससे गुमटी में चोरी के बाद बचे शृंगार व जनरल स्टोर के सामान जलकर खाक हो गये. थाना के ठीक सामने हुई इस प्रकार की घटना से दुकानदारों में आक्रोश और भय है. दुकानदारों का कहना है कि अगर थाना के ठीक सामने ही इस तरह की घटना हो सकती है, तो दूर की दुकानें कैसे सुरक्षित रह सकती है. इस संबंध में मुनेश बिंद ने चांद थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने चांद गांव के तेजू राम के लड़के बल्ली राम पर आरोप लगाते हुए आवेदन दे न्याय की गुहार लगायी है. मुनेश बिंद ने बताया कि दिन में बल्ली राम मेरे पास आया और धमकी देते हुए मुझसे 500 मांगने लगा. लेकिन, मैंने उसे 50 रुपये दिया, जिसे लेकर वह चला गया और रात में लगभग 3 बजे गुमटी तोड़ कर चोरी करते हुए उसमें आग लगाकर भाग गया, जिसमें मेरा सारा सामान जलकर राख हो गया. इसकी सूचना मिलते ही मैं मौके पर गया और उसकी सूचना चांद थाना को दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है. अगर नामजद आवेदन दिया गया है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी...गुमटी संचालक ने थाने में आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है