चैनपुर. चैनपुर थाना क्षेत्र के डीह भुजैना गांव में रात में एक घर का ताला तोड़कर घुसे चोर द्वारा उसमें रखे बक्से से दो लाख रुपये व गहनों की चोरी का मामला सामने आया है. इस चोरी की घटना को चोर ने तब अंजाम दिया गया, जब घर के सभी सदस्य शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गये थे. शादी समारोह से लौटने के बाद घर का ताला टूटा हुआ देख, जब सभी लोग घर में प्रवेश किये तो देखा कि सभी कमरों में सामान बिखरा पड़ा है और बक्से में रखे रुपये व गहने गायब हैं. इसके बाद चैनपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए चोरी में शामिल एक चोर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चोर डीह भुजैना गांव निवासी हीरा राम का पुत्र अनुज राम बताया जाता है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. चैनपुर थाने में आवेदन देकर राजेंद्र राम ने बताया है कि वह व परिवार के सभी सदस्य छोटे भाई के लड़की की शादी उत्तर प्रदेश के बलीपुर गांव में था वहां गये थे, जब सभी लोग सुबह घर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. जब अंदर गये तो बक्से का भी ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे दो लाख रुपये व अन्य गहने गायब थे. उसने बताया कि गांव में पता करने पर जानकारी मिली कि उसके घर में चोरी करने वाला गांव का ही एक युवक अनुज राम है. दिये गये आवेदन में उसने बताया कि इस जानकारी मिलते ही वह चैनपुर थाने पहुंचा, जहां उसके द्वारा चोरी से संबंधित शिकायत दर्ज करायी गयी. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित अनुज राम को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. …शादी समारोह में घर के सभी सदस्यों के जाने पर दिया घटना को अंजाम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है