भगवानपुर.
पुलिस ने विवाहिता की हत्या के आरोप में उसके देवर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ गांव निवासी नीतीश कुमार पांडेय, पिता गुप्त नाथ पांडेय बताया गया है. गौरतलब है कि एक नवंबर 2024 को दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्णपुरा (पिपरा-कर्णपूरा) गांव निवासी राजेश तिवारी, पिता स्वर्गीय नन्हकू तिवारी ने थाने में आवेदन देकर बताया था कि 11 मार्च 2024 को मेरी बेटी प्रिया की शादी रामगढ़ गांव निवासी गुप्तनाथ पांडेय के पुत्र मनीष पांडे से हुई थी, इसके कुछ दिनों बाद से ही मेरी पुत्री को दहेज के लिए उसकी सास किरण देवी, ससुर गुप्तनाथ पांडेय, पति मनीष पांडेय, ननद नीतू कुमारी, ननद हीरामूनी देवी व देवर नीतीश कुमार प्रताड़ित करने लगे, फिर उक्त लोगों ने उसकी हत्या कर दी . दरअसल इसी मामले में विवाहिता के देवर नीतीश कुमार पांडेय को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है. इस मामले की पुष्टि करते हुए थाना के बड़ा बाबू प्रमोद कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है