करेंट प्रवाहित पोल की चपेट में आयी भैंस
प्रतिनिधि, भगवानपुर.
बुधवार की सुबह कसेर गांव में विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक गर्भवती भैंस की मौत हो गयी. मृत भैंस के स्वामी सह पशुपालक स्थानीय थाना सह अंचल क्षेत्र अंतर्गत कसेर गांव निवासी शिवपरसन कुशवाहा बताये गये हैं. यह घटना कसेर गांव के उत्तरी टोले की बतायी जा रही है. उक्त भैंस घास चर रही थी, तभी वह विद्युत प्रवाहित लोहे के पोल की चपेट में आ गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस घटना को कई प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा, मगर जब-तक कुछ कर पाते, तब तक काफी विलंब हो चुका था. ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से घटना की जानकारी तत्काल विद्युत विभाग को दी. इसके बाद घटनास्थल पर बिजली मिस्त्री अरुण तिवारी पहुंचे और बिजली कनेक्शन कटा. उसके बाद भैंस को खींचकर अलग किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करेंट विद्युत पोल व नाली के पानी के साथ सड़क के कुछ हिस्सों में भी आ रहा था. मामूली झटके लोगों ने भी महसूस किया है. मिस्त्री अरुण तिवारी ने बताया कि पोल के डीपी बॉक्स से निकले सर्विस वायर (तार) में कट था, जिसके लोहे के विद्युत खंभे के संपर्क में आने से करेंट आया होगा. इस घटना के बाद पशुपालक थाने पहुंचा और पुलिस को आवेदन देकर सनहा दर्ज करने की मांग की है. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी को आवेदन देकर मृत भैंस का मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत करने की मांग की है, ताकि आपदा से मिलने वाला मुआवजा अंचल से प्राप्त हो सके. इस दौरान घंटों तक कसेर फीडर से बिजली सप्लाई बंद रही. इससे संबंधित घरों में सबमर्सिबल से पानी एकत्रित करने व विद्युत सेवा से जुड़े अन्य कई तरह के कार्य ठप रहे. स्थानीय लोग विद्युत खंभे में एंगल लगाकर उसमें अर्थिंग देने की मांग कर रहे थे. मिस्त्री अरुण तिवारी ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे विभाग के कनीय अभियंता सत्येंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने उपभोक्ताओं के बीच सामंजस्य स्थापित कर कसेर फीडर में पुनः विद्युत सेवा बहाल करा दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है