मोहनिया सदर. पंचायत उपचुनाव 2025 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जिले में मुखिया सहित 32 पदों पर पंचायत उप चुनाव कराया जायेगा. इसके लिए तिथि की घोषणा की जा चुकी है, जिसे लेकर प्रपत्र पांच में सूचना का प्रकाशन 13 जून 2025 को किया जायेगा. नामांकन करने की तिथि 14 से 20 जून तक निर्धारित की गयी है. नामांकन की प्रक्रिया 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी, जमा किये गये आवेदन पत्रों की समीक्षा 21 से 23 जून तक की जायेगी. अभ्यर्थी अपना नाम वापसी 25 जून को कर सकते है, इसके लिए समय 11 से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है,. नाम वापसी के बाद अंतिम रूप से प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन 26 जून को किया जायेगा. मतदान की तिथि नौ जुलाई निर्धारित की गयी है. मतदान सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे तक होगा. मतगणना की तिथि 11 जुलाई सुनिश्चित की गयी है. सुबह 08 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ किया जायेगा. मुखिया के लिए एक पद, ग्राम कचहरी सरपंच के एक पद, पंचायत सदस्य के 12 पदों व ग्राम कचहरी के पंच के 18 पदों पर पंचायत उपचुनाव कराया जायेगा. जिले में रिक्त मुखिया पद व ग्राम पंचायत सदस्य पद पर इवीएम से चुनाव कराया जायेगा, जबकि अन्य पदों के लिए चुनाव मतपत्रों के माध्यम से कराया जायेगा. ग्राम कचहरी सहित जो भी पद रिक्त हैं उनके लिए मतपत्रों से मतदान कराया जायेगा. मोहनिया प्रखंड अंतर्गत बम्हौरखास पंचायत के वार्ड एक में वार्ड सदस्य का पद रिक्त है, यहां मतदाताओं की संख्या 539 है. दादर पंचायत के वार्ड पांच में वार्ड सदस्य के रिक्त पद के लिए मतदान होगा, यहां मतदाताओं की संख्या 705 है. अकोढ़ीमेला पंचायत के वार्ड 08 में पंच के रिक्त पद के लिए उप चुनाव कराया जायेगा, यहां मतदाताओं की संख्या 514 है. नामांकन के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय को चिह्नित किया गया है. 14 मई 2025 को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची से निर्वाचन संपन्न कराया जायेगा. पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर स्थापित मतदान जो आयोग द्वारा अनुमोदित है पर मतदान कराया जायेगा. ग्राम पंचायत के यथा जिला पर्षद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया व ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर मतदान इवीएम के माध्यम से तथा ग्राम कचहरी के पदों यथा ग्राम कचहरी सरपंच व ग्राम कचहरी पंच के रिक्त पदों पर मतदान मतपत्र व मतपेटियों के माध्यम से कराया जायेगा. रिक्त पदों के अनुसार मतपेटियों का आकलन कर भौतिक सत्यापन करते हुए मतदान संचालित कराया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर निर्गत दिशा निर्देशों के आलोक में पंचायत उप निर्वाचन संपन्न कराया जायेगा, जिसे लेकर इससे संबंधित सभी पदाधिकारी को 09 जून को सरकार के सचिव मनोज कुमार द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है. # मुखिया व वार्ड सदस्य के लिए इवीएम व अन्य पदों का मतपत्र से होगा चुनाव # मोहनिया में तीन पदों पर होगा पंचायत उपचुनाव # नौ जुलाई को सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा मतदान, 11 जुलाई को होगी मतगणना # पंचायत उपचुनाव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है