नुआंव.
बकरीद पर्व को लेकर बुधवार की दोपहर थाना परिसर में थानाध्यक्ष विकास कुमार व सीओ दिलीप कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गी. इसमें दोनो समुदाय के कई लोगो ने भाग लिया. सीओ ने कहा बकरीद का पर्व आपलोग मिल्लत व शिद्दत के साथ मिल जुलकर मनाएं. पर्व के दिन पुलिस पदाधिकारी व प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर विधि-व्यवस्था को ठीक रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे. किसी प्रकार की कोई दिक्कत होने पर आपलोग मुझे या थानाध्यक्ष को फोन करें. पुलिस आपकी मदद में तुरंत पहुंचेगी. वहीं, मौके पर पहुंचे दोनों समुदाय के लोगों ने कहा यहां वर्षों से आपसी भाईचारे के साथ लोगो द्वारा अपने अपने त्योहारों को मिल्लत के साथ मनाया जाता है. कहीं, कोई दिक्कत नहीं होती. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि द्वारिका प्रसाद, पूर्व मुखिया अनीश अहमद, जदयू नेता तंजीम अख्तर, नजर इकबाल, सहित कई समाज सेवी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है