कुदरा… 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को पाराडाइज चिल्ड्रन एकेडमी लालापुर में बच्चों का योग संबंधी रिहर्सल कराया गया. इस अवसर पर योग शिक्षक सह राज्य प्रभारी अवध नारायण चौबे ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को योग कराया. बताया कि स्वामी रामदेव, आचार्य जी व प्रधानमंत्री के प्रेरणा स्रोत आज हम लोग 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 मना रहे हैं. पाराडाइज चिल्ड्रन एकेडमी लालापुर कुदरा में 17 जून से प्रशिक्षण चल रहा है, ताकि बच्चे अच्छा से योग दिवस पर योग का सफल कार्यक्रम प्रस्तुत कर सकें. योग प्रशिक्षण का समापन किया गया. वहीं, सभी बच्चों को 21 जून को सफेद ड्रेस में एक ही कलर के कपड़े पहन कर आने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर प्रशिक्षक योगाचार्य अवध नारायण चौबे राज्य सह प्रभारी पतंजलि योग समिति बिहार दक्षिणी तथा कमलेश चौबे कर रहे थे. योगाभ्यास कार्यक्रम में 21 जून को होने वाले सभी आसान और प्राणायाम को कराया गया और बच्चों को बताया गया कि स्वस्थ रहने के लिए बाहरी चीज का प्रयोग खाने में कम से कम करें. स्कूल में घर का बनाया हुआ लंच का प्रयोग करें, ताकि आप लोग स्वस्थ रहें. कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर संतोष कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए व जोश भरते हुए योग का संदेश दिये और करें योग रहे निरोग का संदेश दिया. साथ ही पतंजलि परिवार बिहार तथा पतंजलि योग ट्रस्ट को धन्यवाद देते हुए स्वामी जी व आचार्य जी के बारे में काफी प्रशंसा की, जिनके चलते आज योग से करोड़ करोड़ों लोग स्वस्थ हैं और लोगों के काफी पैसे बच रहे हैं. …..अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है