मोहनिया शहर.
थाने के समीप मंगलवार को आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट व पथराव हो गया. इसमें पुलिस ने करवाई करते हुए एक को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ की जा रहा है. हिरासत में लिये गये युवक मोहनिया बरक्कत नगर के वार्ड 11 निवासी जमालू का पुत्र सोहराब बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, थाना के निकट अंडर पास के समीप दक्षिणी लेन में एक दुकान पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसमें देखते ही देखते मामला मारपीट व पथराव तक पहुंच गया. इधर, थाना के समीप हो रहे हो हल्ला को सुनकर थाने के सभी पुलिस अधिकारी डंडा लेकर मौके पर पहुंच गये और बवालियों को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया, जिसके वाद दोनों तरफ के लोग भाग खड़े हुए. इसी दौरान एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया, जिसे थाने लाकर पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है