कर्मनाशा.
दुर्गावती थाना क्षेत्र के मसौढा गांव के सिवान में वज्रपात से हुई मुख्तार राय की मौत के बाद दुर्गावती अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष ने शुक्रवार को मृतक की पत्नी मंता देवी को चार लाख का चेक सौंपा. दरअसल दुर्गावती थाना क्षेत्र के मसौढा गांव निवासी मुख्तार राजभर, पारन राजभर और सत्यम राजभर 28 जून 2025 को सिवान में भैंस चराने गये थे. उसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी जद में तीनों व्यक्ति आ गये. घटना में मुख्तार राजभर की मौत हो गयी थी, जबकि पारन राजभर और सत्यम राजभर झुलस गये थे. इसके बाद शुक्रवार को अंचलाधिकारी सानंद कुमार और थानाध्यक्ष गिरीश कुमार मसौढा गांव पहुंचे और मृतक की पत्नी को चार लाख रुपये का चेक भेंट किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है