चांद. प्रखंड मुख्यालय में 20 सूत्री कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष सतीश सिंह पटेल व उपाध्यक्ष अजय सिंह को बनाया गया. 20 सूत्री कमेटी की बैठक सतीश सिंह पटेल की अध्यक्षता में की गयी. इसमें प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में 20 सूत्री समिति के बारे में अवगत कराया गया. साथ ही हो रहे पशु तस्करी के मुद्दे को भी सदस्यों ने उठाया. वहीं, डीलर द्वारा कम राशन दिये जाने का मामला भी उठाया गया. कृषि विभाग से बीज/खाद वितरण के मुद्दे को भी सदस्यों ने उठाया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चांद मोहम्मद हदीद खान, अंचलाधिकारी चांद सतीश कुमार गुप्ता, थाना अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख चंदन सिंह सहित सभी सदस्य मौजूद थे. इस संबंध में 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष सतीश सिंह पटेल ने कहा कि सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाएं धरातल पर उतारें व योजना में गड़बड़ी न हो, इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया. छोटे किसानों को दो बोरी खाद लेने पर भी नैनो दिया जाता है, जिससे वह परेशान हैं और उन्हें पर्याप्त खाद भी नहीं मिलती. इसके लिए भी विभाग को निर्देश दिया गया कि छोटे किसानों को भी खाद उचित दर पर मिले और यदि वह नैनो नहीं लेना चाहे, तो न दिया जाये. साथ ही गर्मी को देखते हुए नल-जल योजना को सुचारू रूप से चलाने और चापाकल की मरम्मत को लेकर भी विभाग को निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है