22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का समापन,शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

KAIMUR NEWS.ड्रॉप आउट बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने व नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए को छह महीने तक स्पेशल कक्षा संचालन करने व स्कूल से ड्राप आउट बच्चों को चिह्नित करने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित दो दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला शुक्रवार को समाप्त हो गया.

पहले दिन भभुआ अनुमंडल, तो दूसरे दिन मोहनिया अनुमंडल के शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

प्रतिनिधि, भभुआ नगर

ड्रॉप आउट बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने व नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए को छह महीने तक स्पेशल कक्षा संचालन करने व स्कूल से ड्राप आउट बच्चों को चिह्नित करने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित दो दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला शुक्रवार को समाप्त हो गया. कार्यशाला के समापन समारोह का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.डीपीओ ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि कोई भी पांच से 14 वर्ष का बच्चा विद्यालय में नामांकन से वंचित न रह जाए, अभियान चलाते हुए ऐसे बच्चों को चिह्निच करें एवं अभिभावकों को जागरूक करते हुए विद्यालय में नामांकन करना सुनिश्चित करें. गौरतलब है कि जिले के 54 विद्यालय चिह्नित किये गये हैं, जिनके पोषक क्षेत्र के बच्चे आउट ऑफ स्कूल हैं, ऐसे सभी विद्यालय के शिक्षक व प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया है. वहीं इस मौके पर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक तिवारी, मृत्युंजय शर्मा, अतुल कुमार सिंह सहित कई मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel