भभुआ कोर्ट. सिविल कोर्ट भभुआ स्थित जिला अधिवक्ता संघ के सभागार कक्ष में अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार तिवारी के आकस्मिक निधन पर शोकसभा का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रविंद्रनाथ चौबे ने की. संचालन महासचिव मंटू पांडेय ने किया. अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की. वहीं, दूसरी तरफ जिला जज के प्रकोष्ठ भवन में भी प्रधान जिला जज अनुराग जी की अध्यक्षता में अधिवक्ता अमरेंद्र तिवारी के निधन पर अधिवक्ताओं व न्यायिक पदाधिकारियों के साथ दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की. इस दौरान अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे. इस अवसर पर एडीजे बलजिंदर पाल, अजीत कुमार मिश्रा, विनय प्रकाश तिवारी, आशुतोष कुमार सिंह, प्रमोद कुमार पांडेय, एजिपी सीलनिधि श्रीवास्तव, मुन्नन तिवारी, धर्मेंद्र प्रताप दुबे, अशोक कुमार सिंह व अधिवक्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है