22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैमूर में छह चरणों मे होगी सिपाही भर्ती परीक्षा

KAIMUR NEWS.जिले में बिहार पुलिस के लिए केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से सिपाही भर्ती परीक्षा छह चरणों में आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा 16 जुलाई से शुरू होकर 3 अगस्त तक चलेगी. परीक्षा की तारीखें क्रमशः 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त निर्धारित की गयी है.

16 जुलाई से 3 अगस्त तक होगी परीक्षा, कुल 33,870 परीक्षार्थी लेंगे भाग

प्रत्येक चरण में 5645 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल,

परीक्षा से डेढ़ घंटा पूर्व परीक्षार्थी पहुंच जाए केंद्र, नहीं तो अंदर जाने की नहीं मिलेगी अनुमतिडीएम- एसपी ने दंडाधिकारी एवं केंद्र अधीक्षक के साथ की बैठक प्रतिनिधि, भभुआ नगर.

जिले में बिहार पुलिस के लिए केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से सिपाही भर्ती परीक्षा छह चरणों में आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा 16 जुलाई से शुरू होकर 3 अगस्त तक चलेगी. परीक्षा की तारीखें क्रमशः 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त निर्धारित की गयी है. परीक्षा सभी चरणों में एकल पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी. प्रत्येक चरण में 5645 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस तरह कुल मिलाकर आयोजित होने वाले छह चरणों के सिपाही भर्ती परीक्षा में कुल 33,870 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा. निर्धारित समय के बाद परीक्षा केंद्र भवन में अंदर जाने की अनुमति किसी भी परिस्थिति में नहीं दी जायेगी. इधर, कल यानी 16 जुलाई को होने वाले सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न करने के लिए जिला पदाधिकारी सुनील कुमार और एसपी हरमोहन शुक्ला ने सोमवार को समाहरणालय स्थित महा मुंडेश्वरी सभागार में केंद्र अधीक्षक व दंडाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे. सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा जिले के निर्धारित 12 केंद्रों पर 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई व 3 अगस्त को एकल पाली में ली जायेगी. परीक्षा के सफल व शांतिपूर्ण आयोजन लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है. सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. महिला अभ्यर्थियों की जांच के लिए महिला वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही परिक्षार्थियों के प्रवेश के समय मुख्य द्वार पर फ्रिस्किंग के लिए पदाधिकारी व महिला पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है.कहा कि प्रवेश के समय मुख्य द्वार पर ही पुरुष व महिला सभी अभ्यर्थियों की अनिवार्य रूप से बॉडी फ्रिस्किंग की जायेगी. जिलाधिकारी ने सभी परीक्षार्थियों से ससमय परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की अपील की है. साथ ही कहा गया कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर कलम, मोबाइल फोन, घड़ी व अन्य किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी. प्रातः 10:30 बजे के बाद प्रवेश द्वार बंद कर दिया जायेगा. परीक्षार्थियों के प्रवेश के बाद सभी परीक्षार्थियों को आवंटित रोल नंबर के आधार पर ही बैठना होगा. जहां अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक सत्यापन व फोटोग्राफी भी करायी जायेगी. बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर अनिवार्य रूप से जैमर लगाये गये हैं. साथ ही किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी भी कर्मी को भी अपने पास मोबाइल फोन या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को रखने की अनुमति नहीं होगी.

प्रत्येक चरण में एकल पाली में आयोजित होगी परीक्षा

जिला पदाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा की प्रत्येक चरण में एकल पाली में परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा अपराह्न 12:00 से 2:00 बजे की बीच आयोजित की जायेगी. हालांकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से पहले 9:30 बजे रिपोर्टिंग टाइम है. तो वहीं 10:30 बजे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र भवन में प्रवेश कर जाना अनिवार्य होगा, नहीं तो जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.

परीक्षा केद्रों पर लागू रहेगी धारा 163

सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्र के 500 गज की अवधि में धारा 163 लागू रहेगी यानी संपूर्ण परीक्षा अवधि तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी. कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र के आसपास नहीं जायेगा.

इन परीक्षा केंद्र पर होगी परीक्षा.

सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय

प्लस टू हाई स्कूल भभुआ अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय भभुआ.

श्रीमती उदासी देवी प्लस टू हाई स्कूल अखलासपुर

डी ए वी स्कूल जदुपुर

डी ए बी स्कूल भभुआ

चिल्ड्रन गार्डन स्कूल भभुआ एसएस गर्ल्स हाई स्कूल भभुआ शाहिद संजय सिंह महिला कॉलेज भभुआ भूपेश गुप्ता कॉलेज भभुआ पंडित देवनाथ प्लस टू हाई स्कूल बारे नगर पालिका मध्य विद्यालय भभुआ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel