जून में जिले में विभिन्न तरह के उपभोक्ता पर खर्च हुई है आठ करोड़ यूनिट बिजली
जिले में बिजली उपयोग करने वाले कुल उपभोक्ताओं की कुल संख्या है दो लाख 75 हजार
प्रतिनिधि, भभुआ.
राज्य में 125 यूनिट बिजली घरेलू उपभोक्ताओं को निशुल्क दिये जाने के मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद जिले के दो लाख 22 हजार 500 घरेलू उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा. जून माह में जिले में विभिन्न तरह के उपभोक्ताओं ने लगभग आठ करोड़ यूनिट बिजली खर्च किया है. गौरतलब है कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने एक्स हैंडल यह जानकारी दी कि राज्य के बिजली का उपयोग कर रहे सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली नि:शुल्क मिलेगी और एक अगस्त से यानी जुलाई माह 2025 के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली बिल का कोई पैसा नहीं देना पडेगा. इधर, शुक्रवार को इस संबंध विद्युत प्रमंड भभुआ, कैमूर के कार्यपालक अभियंता से बात की गयी तो उनका कहना था कि जिले में बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं की विभिन्न श्रेणियां है, जिसमें कारखानों या अन्य प्रोडक्शन उत्पादन में बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ता, कृषि कार्य के लिए बिजली उपभोग करने वाले किसान उपभोक्ता, अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में व्यवसायिक ग्रेड की बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ता, ग्रामीण क्षेत्र में बिजली उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ता, शहरी क्षेत्र में बिजली उपयोग करने वाले शहरी घरेलू उपभोक्ता व कुटीर ज्योति योजना में उपभोग करने वाले शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अभी विभाग स्तर से कोई इस तरह की सूचना जिले को प्राप्त नहीं है. जैसे ही सूचना प्राप्त हो जाती है. वैसे ही 125 यूनिट घरेलू उपभोक्ताओं को फ्री बिजली देने की प्रक्रिया शरू कर दी जायेगी. गौरतलब है कि इधर, कुछ वर्षों से प्रति यूनिट बिजली का दर अधिक किए जाने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गया था. ऐसे में अगर सरकार के इस नई पहल से बड़े पैमाने पर घरेलू उपभोक्ताओं राहत मिलेगी.जिले में उपभोक्ताओं की कुल संख्या है दो लाख 75 हजार
जिले में बिजली उपयोग करने वाले कुल उपभोक्ताओं की संख्या दो लाख 75 हजार है. इस बारे में जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, भभुआ, कैमूर शशिकांत शशि ने बताया कि बिजली का उपयोग करने वाले इन दो लाख 75 हजार उपभोक्ताओं में ही दो लाख 22 हजार 500 घरेलू उपभोक्ता भी शामिल हैं. इन घरेलू उपभोक्ताओं में एक लाख 48 हजार उपभोक्ता ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं. जबकि 59 हजार 500 उपभोक्ता कुटीर ज्योति योजना के अंतर्गत बिजली उपयोग का लाभ उठा रहे हैं. इसी तरह जिले के शहरी क्षेत्र में कुल 14 हजार 500 उपभोक्ता बिजली का लाभ ले रहे हैं. अन्य बचे उपभोक्ता विभिन्न श्रेणियों के तहत बिजली का लाभ प्राप्त करते हैं. वहीं कार्यपालक अभियंता ने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं के श्रेणी में ग्रामीण क्षेत्र में प्रति यूनिट लगभग तीन रुपये 50 पैसे , शहरी क्षेत्र में लगभग चार रुपये 60 पैसे व कुटीर ज्योति योजना के तहत प्रति यूनिट तीन रुपये बिजली खर्च उपभोक्ताओं को देना पड़ता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है