चैनपुर.
थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में बुधवार की शाम सांप के काटने से एक नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान भगवतीपुर गांव निवासी जवाहर पासवान के बेटे मुकेश कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, खेलने के दौरान मुकेश को सांप ने काट लिया़ इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ना ले जाकर झाड़ फूंक के लिए ले गये. बच्चे की मौत हो गयी. नौ वर्षीय मुकेश की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, मुकेश की मौत के बाद बुधवार की देर शाम परिजन उसके शव चैनपुर थाने लाये. पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. वहीं, थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद में बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है