चांद.
गुरुवार को दुर्गावती प्रखंड के बरुनी और बिलखुरी गांव के बीच में चारपहिया वाहन व ऑटो के बीच सामने से टक्कर हो गयी़ इसमें ऑटो चालक की मौत हो गयी. मृत ऑटो चालक की पहचान चंदोस गांव के दल्लू पासवान के 18 वर्षीय पुत्र गुलाब पासवान के रूप में की गयी़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंदोस गांव का गुलाब पासवान अपने ऑटो से दुर्गावती के तरफ जा रहा था़ इस दौरान दुर्गावती प्रखंड के वरुनी और बिलखुरी गांव के बीच चारपहिया वाहन से ऑटो की आमने-सामने से टक्कर हो गयी. ठसमें ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयज्ञ. चालक गुलाब पासवान बुरी तरह से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने जब घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांद लाया, तो चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही गुलाब पासवान की मौत हो गयी. इधर, ऑटो चालक की असमय मौत से उसके परिवार व गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है