24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : सकरौली गांव के लिए मंगलवार रहा अमंगल, एक साथ तीन बच्चियों की उठी अर्थी

पोखरे की खुदाई कर निकाली गयी थी मिट्टी, हुआ जानलेवा हादसा

मोहनिया शहर.

प्रखंड के सकरौली गांव के लिए मंगलवार दिन अमंगल रहा़ एक साथ तीन मासूम बच्चियों की अर्थी उठते देख पूरा गांव रो पड़ा. इस हृदय विदारक घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बताया जाता हैं की मृत बच्चियों के परिवार काफी गरीब हैं. वे सभी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. ऐसे में एक साथ तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, 11 वर्षीय मृत उषा कुमारी दो भाइयों में सबसे छोटी थी़ मौत के बाद मां अंजू देवी के आंसू रुक नहीं रहा है. वहीं, मृत 10 वर्षीया महिमा कुमारी पांच बहनें थीं, जो अपने बहनों में सबसे छोटी थी़ं. मृतक उषा व महिमा दोनों आपस में चचेरी बहन हैं. दोनों चचेरी बहनों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. लोग सांत्वना दे रहे थे. लेकिन बार-बार मृतका महिमा की मां पाना देवी बेहोश हो जा रही थी. वहीं, 10 वर्षीय मृतका सुनीता के तीन बहनें और दो भाई थे है. इसमें सबसे छोटी सुनीता ही थी. उसके पिता की पहले ही मौत हो गयी हैं. मां इंदु देवी गांव में मजदूरी कर अपने बच्चों का परवरिश करती हैं, जो घटना के समय दूसरे गांव में धान के रोपनी के लिए गयी हुई थी. इधर, जैसे ही बच्ची के मौत की सूचना मिली की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. वह बार-बार बेहोश हो जा रही थीं. इधर, घटना की सूचना पर जिला पार्षद सदस्य गीता पासी भी मौके पर पहुंच परिजनों को सांत्वना देने में लगे रहे.

तालाब में स्नान कर रही पांच बच्चियों में दो की बची जानथाना क्षेत्र के सकरौली गांव में मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे सकरौली गांव के ही पूरब सिवान में पांच बच्चियां एक साथ बकरी चराने के लिए गयी थीं. जहां हल्की बारिश में सभी बच्चियां भीग गयीं. जिसे देख अपने सभी बकरियों को चरने के लिए छोड़ बगल में स्थित पानी भरे तालाब में स्नान करने लगीं. इसी दौरान सभी पांचों बच्चियां डूबने लगीं. इसमें एक बच्ची डूबने के दौरान जोर से चिल्लाने लगी, जिसे देख बगल में धान का बिचड़ा कबार रहे ग्रामीण तालाब में पहुंच कर दो बच्चियों को बाहर निकाला. इसके बाद बच्चियों ने बताया कि तीन और बच्चियां पानी में डूब रही हैं. जिसे देख काफी लोगो की भीड़ जुट गयी. आनन-फानन में डूबी तीनों बच्चियों को तालाब में खोज कर बाहर निकाला गया. लेकिन, तब तक तीनों की जान जा चुकी थी. इधर, साथ में स्नान करने के दौरान डूबने से बच्ची दो बच्चियों में सकरौली गांव निवासी नंदकिशोर पासी की आठ वर्षीया पुत्री संदेह कुमारी व नारद राम की आठ वर्षीया पुत्री प्रिया कुमारी बतायी जाती है. इनका गांव में ही इलाज किया गया, जो खतरे से बाहर बतायी जाती हैं.

तालाब में खुदाई कर निकाले गये मिट्टी से हुआ जानलेवा हादसा

मोहनिया थाना के सकरौली गांव के पूरब स्थित तालाब में डूबने से हुई एक साथ तीन बच्चियों के मौत के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा बताया गया की गांव के ही कुछ लोगो द्वारा मनमाने तरीके से तालाब में जेसीबी से खुदाई कर मिट्टी की निकासी कर ली गयी है, जिसके बाद तालाब काफी गहरा हो गया हैं, जो अब जानलेवा भी हो गया है. जिसे लेकर लोग काफी आक्रोश में दिखे.

क्या कहती हैं मोहनिया सीओ

इस संबंध में पूछे जाने पर मोहनिया सीओ पुष्पलता कुमारी ने बताया कि सकरौली में तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गयी है, जिसको लेकर परिजनों को सरकारी मुआवजा देने का जो भी प्रावधान होगा, दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel