फोटो 16 डीएम से मिलने पहुंचे टोला सेवक भभुआ. सोमवार को महादलित वंचित टोला सेवक संघ जिला इकाई कैमूर के टोला सेवक अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को आवेदन देने जिला समाहरणालय पहुंचे. इस संबंध में महादलित वंचित टोला संघ के जिलाध्यक्ष प्रभु कुमार राम, शिला कुमारी, पूनम देवी आदि ने बताया कि शिक्षा विभाग नियमावली से हटकर टोला सेवकों की बहाली कर रहा है. बहाली का आधार वर्ष 2018 का सर्वे बनाया गया है, जिसे निरस्त कर नया सर्वे कराके टोला सेवकों को बहाल किया जाये. नियमावली को प्राथमिकता नहीं दिया जा रहा है. जहां पर केंद्र का चयन हुआ है वहां पर कोटि भिन्न कर दिया गया है. पूर्व में कार्य किये अनुभवी टोला सेवक इस बहाली से वंचित हो रहे हैं. टोला सेवकों ने बताया कि इसे लेकर शिक्षा विभाग के डीपीओ व डीइओ से कई बार अनुरोध किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसके बाद हमलोग जिलाधिकारी को आवेदन देने जा रहे हैं. यदि हमलोगों के नया सर्वे कराके बहाली करने की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो आगे हमलोग आंदोलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है