कुदरा… नगर पंचायत के कई वार्ड में लोगों को जर्जर सड़क से आना जाना पड़ता है. सड़क के निर्माण के लिए स्थानीय लोगों ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से अनेकों बार गुहार लगायी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे लोगों में नाराजगी है. वहीं, शहर के वार्ड आठ में जलनिकासी के अभाव में लोग नारकीय जिंदगी जीने को मजबूर हैं, यहां पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नाली के अभाव में लोगों के घरों का पानी गली में गिरता है, जिससे गली में हमेशा जलजमाव लगा रहता है. वहीं, वार्ड की अन्य गलियों की स्थिति भी जर्जर है, जिसके चलते वार्डवासियों को पैदल चलने में भी परेशानी होती है. इधर, लोगों का कहना कि गर्मी के दिन में भी पेयजल की व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. वार्डवासियों का कहना है कि कुदरा नगर पंचायत बनने के बाद भी वार्ड आठ का कायाकल्प नहीं हो सका. जब से नगर पंचायत बना है तब से हमलोग विकास की आस लगाये बैठे हैं. लोगों का कहना है कि वार्ड आठ में गंदगी के कारण छोटे-छोटे बच्चों सहित महिलाओं को घर से बाजार आने जाने में भी काफी परेशानी होती है. स्थानीय निवासियों का कहना कि गली व नाली निर्माण के लिए महीनों से जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन किसी ने अभी तक समस्या के समाधान के लिए कोई पहल नहीं की है, जिससे वार्डवासियों में शासन प्रशासन के प्रति नाराजगी है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी उजाली राज ने बताया कि गलियों व नालियों के निर्माण के लिए निविदा जल्द निकाली जायेगी, इसके पश्चात निर्माण कार्य शुरु किया जायेगा. ———– शहर के कई वार्डों में पक्की सड़क व नाली नहीं होने से परेशानी # जलनिकासी के अभाव में गलियों में गिरता है लोगों के घरों का पानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है