अधौरा.
प्रखंड क्षेत्र की बभनी कला पंचायत के प्राथमिक विद्यालय हरभोग के प्रधानाध्यापक विजय शंकर पाल ने अपने निजी कोष से सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग वितरण किया. इससे छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित दिखे. प्रधानाध्यापक विजय शंकर पाल ने कहा कि स्कूल में जब मैंने योगदान किया, तब देखा गया कि बच्चों में पढ़ने के प्रति उत्साह है. सरकार द्वारा सभी बच्चों को किताबे भी मिली हैं, लेकिन अधिकांश बच्चों के पास स्कूल बैग नहीं था. इससे बारिश हाेने पर उनके कापी किताब भिंग कर खराब हो जाते थे. जिसे देखते हुए अपने मासिक वेतन के पैसे से वैसे सभी छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग खरीद कर वितरण किया गया. इस मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे. साथ ही बैग वितरण समारोह में अभिभावक भी मौजूद थे. वहीं, स्कूल बैग पाकर बच्चों में काफी खुशी देखी गयी, जिन्होंने प्रधानाध्यापक को इसके लिए धन्यवाद दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है