भभुआ नगर. यूको क्लब फाॅर मिशन लाइफ कार्यक्रम की गतिविधि विभाग से जारी किये गये पोर्टल पर अपलोड नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की जायेगी. साथ हीं ऐसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक, जिनके द्वारा यूको क्लब फॉर मिशन लाइफ कार्यक्रम की कोई भी जानकारी पोर्टल पर अपलोड नहीं की गयी है, ऐसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को सत्र 2024 25 के इको क्लब गठन के लिए दी जाने वाली राशि भी नहीं दी जायेगी. इधर, विद्यालय में संचालित हो रहे यूको क्लब लाइफ कार्यक्रम की गतिविधि पोर्टल पर अपलोड करने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है जिले के सभी विद्यालयों में यूको क्लब फॉर मिशन लाइफ कार्यक्रम का संचालन किया जाता है. कार्यक्रम संचालित करने के बाद कार्यक्रम से संबंधित फोटो व गतिविधि विभाग द्वारा जारी किये गये पोर्टल पर अपलोड करने के लिये निर्देशित किया गया था, इसके बावजूद भी जिले के अभी तक मात्र 419 विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा यूको क्लब फॉर मिशन लाइफ कार्यक्रम पोर्टल पर अपलोड किया गया है. लेकिन, कई विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने यूको क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम की गतिविधि पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है. ऐसे सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया जा रहा है कि विभाग से जारी पोर्टल पर गतिविधि अपलोड कर दें, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. निर्देश में कहा है कि ऐसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक जिन्होंने अभी तक पोर्टल पर यूको क्लब फॉर मिशन लाइफ कार्यक्रम का फोटो एवं गतिविधि अपलोड नहीं किया है, वह शीघ्र कर दे नहीं तो संबंधित प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई होगी कार्रवाई के साथ-साथ इस वर्ष यूको क्लब के लिये विभाग द्वारा दी जाने वाली राशि नहीं दी जायेगी. = 5000 से 25000 तक दी जाती है राशि जिले के सभी प्राइमरी, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में यूको क्लब फॉर मिशन लाइफ कार्यक्रम संचालित करने के लिए विभाग की ओर से प्रत्येक वर्ष राशि दी जाती है. यूको क्लब संचालित करने के लिए प्राइमरी विद्यालय में 5000 मध्य विद्यालय में 15000 एवं उच्च विद्यालय व उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित करने के लिये ₹25000 दी जाती है. क्या कहते हैं अधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने कहां की बार-बार निर्देशित किये जाने के बाद जिले के प्रधानाध्यापकों द्वारा विभाग से जारी पोर्टल पर यूको क्लब फॉर मिशन लाइफ कार्यक्रम का गतिविधि अपलोड नहीं की जा रही है. ऐसे प्रधानाध्यापक को चिह्नित किया जा रहा है. उन पर कर्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है