26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीइओ के निरीक्षण में स्कूल से बाहर घूमते मिले विद्यार्थी, दो एचएम को शोकॉज

KAIMUR NEWS.प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तेजस्विनी आनंद ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाली और मध्य विद्यालय बड़कागांव दो विद्यालयों का निरीक्षण किया.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाली और मध्य विद्यालय बड़कागांव का मामला

रामपुर.

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तेजस्विनी आनंद ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाली और मध्य विद्यालय बड़कागांव दो विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दोनों विद्यालय में अनियमितता पाये जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया. साथ ही संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की बात कही गयी. लेखापाल हिमांशु शेखर पांडेय ने बताया कि बीइओ ने शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाली में निरीक्षण के दौरान बच्चे वर्ग कक्ष के बाहर विद्यालय परिसर में और सड़क पर घूमते देखे गये. साथ ही कुछ बच्चे छत के छज्जे पर बैठे पाये गये. इस स्थिति में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती थी. जबकि विद्यालय में उपस्थित शिक्षक स्टॉफ कक्ष में बैठकर अपने में बात कर रहे थे. वर्ग कक्ष का संचालन नहीं होने के कारण ही बच्चे विद्यालय से बाहर सड़क पर घूमते और छत की छज्जा पर बैठे पाये गये. जांच में विद्यालय के कीचन-शेड की छत भी टूटी मिली. जिसपर बीइओ ने शोकॉज करते हुए कहा है कि वर्ग कक्ष का संचालन नहीं होने के कारण ही बच्चे विद्यालय से बाहर सड़क पर घूमते और छत की छज्जा पर बैठे पाये गये. जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में आपके विद्यालय को कम्पोजिट ग्रांट और बिहार सरकार के मरम्मती मद की राशि प्राप्त थी. इसके बावजूद भी विद्यालय के कीचन शेड का मरम्मती नहीं होना यह दर्शाता है कि कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन ठीक से नही किया जा रहा है. विभागीय आदेशानुसार मरम्मती का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने का आदेश दिया गया था. उक्त बातों को लेकर दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक व संबंधित शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की बात कही गयी. साथ ही पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अपना साक्ष्य आधारित स्पष्टीकरण कार्यालय को समर्पित करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel