भभुआ सदर.
भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर बाजार में गुरुवार की देर शाम श्रद्धालुओं से भरा एक इ-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, इस हादसे में रिक्शा पर सवार दो महिलाएं घायल हो गयी. घायलों में बरहुली गांव निवासी स्वर्गीय शशिकांत मिश्रा की पत्नी कश्मीरा कुंवर और स्वर्गीय कपिल देव मिश्रा की पत्नी धीरजा कुंवर है. जिनमें एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है, जानकारी के अनुसार सोनहन थाना क्षेत्र के बरहुली गांव से लोग गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के सावजकुंडी गांव अपने गुरु के यहां गये थे, वहां से दर्शन पूजन कर गुरुवार की देर शाम अपने गांव आने के लिए अ-रिक्शा पर सवार होकर आ रहे थे, तभी इ-रिक्शा भगवानपुर बाजार में अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उस पर सवार पांच श्रद्धालु घायल हो गये, सभी को इलाज के लिए आसपास के लोग भगवानपुर सरकारी अस्पताल ले गये. साथ ही इस हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी गयी. भगवानपुर सरकारी अस्पताल के चिकित्सक ने सभी का इलाज किया गया, जिनमें दो को सदर अस्पताल भभुआ के लिए रेफर कर दिया गया, भगवानपुर से एंबुलेंस की मदद से दोनों को सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जिनमें से एक कश्मीरा कुंवर की हालत गंभीर देखते हुये चिकित्सक ने सदर अस्पताल से हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया, जहां परिजन एंबुलेंस की सहायता से उसे सदर अस्पताल से हायर सेंटर वाराणसी लेकर गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है