लोगों ने पलटे टोटो को खड़ा कर यात्रियों को बाहर निकाला
प्रतिनिधि, भगवानपुर.
बुधवार की सुबह करीब 10 बजे स्थानीय थाना क्षेत्र के खीरी बाजार में एक टोटो (इ-रिक्शा) अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत रही कि उसपर सवार सभी लोगों को तनिक भी खरोंच नहीं आयी और सभी बाल-बाल बच गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इ-रिक्शा भगवानपुर बाजार से सवारियों को लेकर भभुआ जा रहा था, तभी खीरी बाजार में पहुंचते ही यह घटना घटित हो गयी. खास बात यह है कि उक्त तीन पहिया टोटो वाहन में महिला व पुरुषों के साथ-साथ एक महिला की गोद में एक नन्हा-मुन्ना बच्चा भी था, मगर इस घटना में सभी सुरक्षित बच गये. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इ-रिक्शा का चालक बिल्कुल अनुभवहीन था, जो कि परिचालन के दौरान वाहन की स्टेयरिंग को तेज गति से इधर-उधर कर रहा था. इस दौरान इ-रिक्शा सड़क के किनारे पलट गया. स्थानीय बाजार के लोगों ने देखा, तो घटनास्थल पर पहुंचे और पलटे टोटो वाहन को खड़ा किया. उसमें फंसे यात्रियों को एक-एक करके सुरक्षित बाहर निकाला. लोगों का कहना है कि नाबालिग बच्चे भगवानपुर बाजार से जैतपुर कला, बेलांव, नौगढ़, टोड़ी, मुंडेश्वरी इत्यादि सड़कों पर इ-रिक्शा व सीएनजी वाहन चला रहे हैं. इनमें से कई ऐसे हैं, जिन्हें छह माह या सालभर का भी एक्सपीरियंस नहीं है. ऐसे में इन नादान चालकों के ओवर कॉन्फिडेंट का कब और कौन यात्री या फिर पैदल चलने वाले राहगीर शिकार हो जाये, यह कह पाना काफी मुश्किल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है